दून में गुरुवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा
देहरादून। 19 दिसंबर देहरादून में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, तो केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड और पहाड़ी इलाकों में फिर बर्फबारी हो गई। वहीं बीआरओ की टीम ने बर्फ काटकर सेना के वाहनों के लिए रास्ता बनाया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बृहस्पतिवार को नीती और माणा घाटियों को जोड़ने वाली सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया है। चमोली जिले में गत दिनों हुई बर्फबारी ने अधिकारियों का पसीना निकाल दिया है। जिले में अभी भी करीब 90 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है, जबकि जोशीमठ-औली सहित सात सड़कें अवरुद्ध पड़ी है। चमोली जिले में बृहस्पतिवार को मौसम ने फिर करवट ली। दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, नीती व माणा घाटियों के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे। समूचा जिला शीतलहर की चपेट में होने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण लोग दिनभर घरों में ही दुबके रहे। राहगीर और व्यवसायी ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।