किसी चैराहे व संस्थान का नाम पूर्व सीएम नित्यानंद स्वामी के नाम पर रखे जाने की मांग
देहरादून। नित्यानन्द स्वामी जनेसवार्थ समिति ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर दून मेडिकल कालेज का नाम प्रदेश के पूर्व सीएम नित्यानन्द स्वामी के नाम पर करवाये जाने का अनुरोध किया है। इसके अलावा समिति ने प्रस्तावित राजपुर से मसूरी रोपवे का नाम भी नित्यानन्द स्वामी रोपवेज करवाये जाने की मांग की है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजे गए ज्ञापन में समिति ने कहा है कि देवभूमि उत्तरांचल के प्रथम मुख्यमन्त्री नित्यानन्द स्वामी की जयन्ती 27 दिसम्बर को है। नित्यानन्द स्वामी के देहावसान को सात वर्ष से भी अधिक का समय व्यतीत हो चुका है, किन्तु उनके नाम पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी योजना नहीं बनायी गयी है।
प्रस्तावित योजनाओं में से किसी एक योजना को नित्यानन्द स्वामीजी के नाम पर बनवाने की घोषणा करते हुए देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य में श्रेष्ठ परम्पराओं का शुभारम्भ करवाने की कृपा करें। समिति का कहना है कि कारगी चैक जहां नित्यानन्द स्वामी द्वारा अपनी 82 वर्ष की आयु में 30 गांवों की भूमि को अधिग्रहण मुक्त करवाने हेतु 54 घण्टे के आमरण अनशनस्थल किया उस चैक का नाम नित्यानन्द स्वामी चैक रखा जाए। एवं स्वामी जी की आदमकद प्रतिमा एवं नित्यानन्द स्वामी वाटिका बनायी जाए। नित्यानन्द स्वामी के संघर्षमयी जीवन की गाथा स्वरुप प्रकाष् िात''गोमती से गंगोत्री तक''पुस्तक को राज्य के विद्यालयों एवं पुस्तकालयों में रखा जाए। देहरादून स्थित जीएमएस रोड बल्लीवाला चैक से अक्सर श्री स्वामी का आवागमन वाले स्थल जीएमएस रोड बल्लीवालाचैक का नाम नित्यानन्दस्वामी चैक रखवाया जाए। देहरादून में गांधी शाताब्दी चिकित्सालय में नेत्र बैंक का नाम नित्यानन्द स्वामी नेत्र बैंक किया जाए। सीएम को भेजे गए ज्ञापन पर समिति के संरक्षक गोपालकृष्ण मित्तल, संयोजक गोपाल पुरी और सचिव योगेश अग्रवाल आदि के हस्ताक्षर हैं।