नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला सिपाही निलंबित
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला सिपाही निलंबित

उत्तरकाशी/देहरादून। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सिपाही को उत्तरकाशी के एसपी पंकज भट्ट ने निलंबित कर दिया है। टिप्पणी को लेकर बीती देर रात लोगों ने शहर कोतवाली पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद दून के एसएसपी की तरफ से उत्तरकाशी के एसपी को कार्रवाई को रिपोर्ट भेजी गई थी। उत्तरकाशी की डामटा पुलिस चैकी पर तैनात कांस्टेबल उमेश गिरी ने सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 

उनका कहना था कि सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस लौटा दिया था। इस मामले में दून पुलिस की तरफ से आरोपी सिपाही उमेश गिरी के खिलाफ कार्रवाई को एसपी उत्तरकाशी को रिपोर्ट भेजी दी थी। आरोपी सिपाही गिरि कई दिन से अवकाश पर चल रहा है। सिपाही हरिद्वार जिले का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि हरिद्वार निवासी उमेश गिरी डामटा पुलिस चैकी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उमेश गिरी ने नागरिकता संशोधन एक्ट के संबंध में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की सूचना मिली थी। पड़ताल करने पर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट पाए जाने पर सिपाही गिरि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक कमल सिंह पंवार को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।